जब बच्चा गर्भ में 18 से 20 सप्ताह का होता है। तब उसके शरीर पर छोटे-छोटे बाल आने शुरू हो जाते है। जिन्हें लागूनो कहते है। ये बाल बच्चे के माथे, पीठ, गर्दन, कन्धों पर होते है। वैसे तो ये बाल जन्म के कुछ महीनो के बाद अपने आप ही साफ़ हो जाते है। परन्तु ऐसा सबके साथ नही होता है कुछ बच्चों के बाल body पर रह जाते है। कुछ घरेलू उपाय करके इन बालों को साफ किया जा सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
बच्चों को सर्दी खाँसी होती रहती है। जरा सा मौसम बदला नही की बच्चे बीमार ...
-
बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास बच्चा जब पैदा होता है तभी से माता-पिता की जिम्मेदारी और परेशानी बढ़ जाती है। परेशानी इसलिए जब घर में छोट...