बच्चे का गर्भ में समय

-बच्चा लगभग 38 सप्ताह के लिए माँ के पेट में रहता है। अनुमानित गर्भावस्था 40 सप्ताह या 9 महीने की मानी जाती है।

-प्रेगनेंसी को माता के अंतिम मासिक धर्म की पहली तिथि के माना जाता है। जबकि गर्भ धारण मासिक धर्म के 2 सप्ताह के बाद तक होता है।
-कुछ महिलाओं की अनियमित मासिक चक्र के कारण estimated due date(EDD) 37 से 42 सप्ताह की भी हो सकती है।
बच्चे का गर्भ में समय(length of gestation)
बच्चे का गर्भ में समय माता के मासिक धर्म की पहली तिथि से लगभग 280 दिन या 40 सप्ताह तक होता है।
EDD(estimated due date) का पता लगाने का आसान सा तरीका, माता के periods की पहली date में 7 दिन जोड़िये उसके बाद 9 महीने जोड़िये। लगभग इतना ही समय बच्चा माँ के पेट में रहता है। ex- माता के अंतिम पीरियड्स की पहली तारीख यदि 1 जनवरी है तो उसमे 7 जोड़कर 8 जनवरी हो जाता है और उसमे 9 महीने जोड़ने पर 8 अक्टूबर हो जाता है। तो EDD 8 ओक्टूबर होगा।
Premature baby( समय से पहले बच्चा पैदा होना)
यदि किसी कारण से 38 सप्ताह से पहले बच्चा पैदा हो जाता है तो उसे premature labour कहा जाता है। इसके बहूत से कारण हो सकते है जैसे-
- placenta की problem
- stress लेने से 
- अपना ध्यान न रखने से।
- वजन के कम होने से।
- दूषित खाने से या शराब या धूम्रपान करने से।
- infection की वजह से।
- प्रेगनेंसी में अधिक वजन हो जाने से।
या फिर किसी और वजह से premature labour हो सकता है।
Overdues baby( गर्भ में अधिक समय लेना)
ऐसे बहूत से case होते है जिसमे बच्चा गर्भ में अधिक समय लेता है। जो 42 सप्ताह से अधिक होता है। ऐसे में डॉक्टर को अधिक ध्यान रखना होता है। अधिक समय होने पर बच्चे को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन नही मिल पाती।
1 या 1 से अधिक बच्चों का गर्भ में समय-


singleton
twins
triplets
quardruplets
Quintuplete and higher order multiples
Average Gestational Age(weeks)
39
35
32
30
27


बच्चा लगभग 38 सप्ताह के लिए माँ के पेट में रहता है। अनुमानित गर्भावस्था 40 सप्ताह या 9 महीने की मानी जाती है।
प्रेगनेंसी को माता के अंतिम मासिक धर्म की पहली तिथि के माना जाता है। जबकि गर्भ धारण मासिक धर्म के 2 सप्ताह के बाद तक होता है।

No comments:

Post a Comment