नवजात शिशु के नाख़ून काटना

    नवजात शिशु के नाख़ून काटना बड़ा मुस्किल सा काम लगता है। जब हम देखते है की हमारे बच्चे के नाखून बड़े हो गये है। थोडा सा परेशान हो जाते है के अब नाख़ून काटने पड़ेंगे। कैसे कटे ,किस समय कटे ,किस चीज से कटे ऐसे-ऐसे मन में ख्याल आने लगते है। पर नवजात शिशु के नाख़ून काटना इतना भी मुस्किल नही होता। जो पहली बार माँ बनी है उसको शुरुआत में थोडा मुश्किल लगता है। पर कुछ tips अपना कर हम नवजात शिशु के नाख़ून काफी आसानी से काट सकते है।

आइये देखते है नवजात शिशु के नाख़ून काटने के कुछ टिप्स:-
बच्चे के नाख़ून कब काटे:-
नहलाने के बाद नाख़ून नर्म हो जाते है। नहलाने के बाद नाख़ून काटना सही रहता है। जब आपको नाख़ून काटने हो तब नेल क्लिपर को पास में रख के बैठे
अच्छी रोशनी:- 
ध्यान रहे जब भी आप नाख़ून कटे कमरे में अच्छी रोशनी हो। या फिर कमरे से बाहर जा कर रौशनी में नाख़ून कटे।
नाखून काटते हुए बच्चे को कैसे पकड़े:-
बच्चे को अपनी गोद में लिटाये उसके मुह में अपना दूध दे यदि बच्चा सो रहा है तो दूध देने की आवश्यकता नही है बच्चे के हाथ को अपने हाथ की मुठी में ले उसमे फुक मरे ताकि आपके मुह की गर्म हवा से नाख़ून नर्म हो जाये। उसके बाद सावधानी से उसकी उंगलियो की नाखून के नीचे वाली स्किन को थोडा सा पीछे हटा कर नाख़ून काट दे।
बच्चे के नाख़ून किसकी सहायता काटे:-
छोटे बच्चे के नाख़ून काटने के लिए नेल क्लिपर मिलता है आप उसकी सहायता से नाख़ून काट सकते है। नाख़ून काटने के बाद नेल फिलर की सहायता से कोनो में से नाखुनो को गोल कर दे।
यदि स्किन कट जाएं:-
नाख़ून काटते समय अपने पास tissue लेकर जरूर बैठे। 1-2 मिनट में खून निकलना बन्द हो जायेगा। कटे  हुई ऊँगली पे पट्टी न करे क्योंकि बच्चा मुह में दाल लेता है।
कितनी बार काटे:-
हफ्ते में कम से कम एक बार बच्चे के नाख़ून जरूर काटने चाहिए।बच्चों क नाख़ून बड़ी तेज़ी से बढ़ते है। और इनके नाख़ून बड़े तेज़ होते है। इनसे ये अपनी या दुसरो की स्किन को स्क्रैच कर सकते है। इसलिए हफ्ते में एक बार जरूर नाख़ून काटे।



No comments:

Post a Comment