बच्चों को मौसम का बदलना, फ्लू, इंफेक्टिन आदि जल्दी प्रभावित् करते है। जिसकी वजह से वे बीमार हो जाते है। सर्दी जुकाम से जकड़े जाना तो बच्चों में आम सी बात है। इन ही कुछ कारणों से उनकी नाक भी बन्द हो जाती है जिससे की उन्हें साँस लेने में , खाना खाने, दूध पिने बड़ी दिक्कत होती है। उनकी नाक से आवाज आने लगती है। बन्द नाक को कुछ तरीको से खोला जा सकता है। कुछ भी करने से पहले आप एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले सकते है।
1) स्टीम देकर बच्चे की बन्द नाक खोलना :-
ये बड़ा ही आसान तरीका है बच्चों की बन्द नाक खोलने का। आपको क्या करना है बस एक स्टीमर में नल का पानी डालकर स्टीमर को चला देना है और उसमे आप डॉक्टर की दी हुई दवाई भी डाल सकते है या फिर ऐसे ही बच्चे को उसकी भाप के पास ले आये । बच्चे को छिक आएगी या बलगम पतली होकर बाहर आ जायेगी। ये आप दिन में 1 या 2 बार कर सकते है। स्टीम बच्चा आसानी से नही लेता है रोने लगता है ये उपाय आप बड़े बच्चे के लिए कर सकते है छोटे बच्चे को स्टीम बाथ करा सकते है।
2) स्टीम बॉथ करके के बच्चों की बन्द नाक खोलना:-
यह भी बच्चे की बन्द नाक खोलने का आसान तरीका है। अपने बाथरूम में एक बाल्टी में गर्म पानी डालिये या फिर स्टीमर में पानी डाल कर उसे चला दीजिये। जब पुरे बाथरूम में भाप इकट्ठी हो जाये तो बच्चे को उसमे ले जाकर उसके कपड़े निकल दे। जब आप बच्चे को बाहर लाये तो उसे अच्छे से तोलिये में लपेट कर लाये नही तो उसे ठण्ड लग सकती है।
3) नमक के पानी से बन्द नाक खोलना:-
1 कप में 1/4 चम्मच नमक का मिलाये और किसी ड्रॉपर की सहायता से उसे बच्चे की नाक में डाले। इससे उसकी नाक की बलगम पतली होकर निकल जायेगी।
4) निकलती धुप से बन्द नाक खोले:-
सुबह-सुबह जब सूरज निकलता है तब बच्चे को निकलती धुप में ले जाये और उसका मुह सूरज की तरफ कर दे। ऐसा करने से उसे छिक आएगी और उसका बन्द नाक खुलेगा।
5) सेलाइन ड्रॉपस से बन्द नाक खोले:-
सेलाइन ड्रॉप बच्चे के नाक में डाले इससे उसकी बन्द नाक खुल जायेगी। ऐसा आप दिन में 2-3 बार या डॉक्टर के कहे अनुसार कर सकते है।
6) सरसो के तेल से बन्द नाक खोले:-
सरसों के तेल की 1-1 बुंद बच्चे की नाक में डाले ऐसा करने से बच्चे की बन्द नाक खुल जायेगी। बच्चे की नाक में गर्म तेल न डाले। आप ऐसा भी कर सकते है जब सर्दिया आती तब थोड़ा सा सरसों का तेल बच्चे के नथुने पर रोज लगा सकते हो। बच्चे की नाक बन्द होने का खतरा कम रहेगा।
7) विक्स बेबी रब से बच्चे की बन्द नाक खोले:-
यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है। रात को सोते समय आप बच्चे की छाती, गर्दन, और पीठ पर इसे लगाइये। पैरों के नीचे भी आप इसे लगा सकती है पैरों के नीचे लगाने पर आप पैरों को कवर करके रखे। ऐसा करने से भी बच्चे की बन्द नाक खुल जायेगी।
No comments:
Post a Comment